बेतिया:पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ (Barj) की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ के चलते कई गांव टापू बन गया है. ऐसे में मझौलिया प्रखंड (Majhaulia Block) के गुदरा पंचायत (Gudra Panchayat) के लोगों के लिए इन दिनों चचरी पुल ही सहारा बना हुआ है. बाढ़ के पानी के कारण सड़कों पर तीन से चार फीट पानी चल रहा है. जिसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, लोगों को फिर सता रहा है बाढ़ का डर
ग्रामीणों ने बताया कि चचरी पुल से सुगौली प्रखंड मुख्यालय, मोतिहारी, छपवा, रामगढवा और मझौलिया जानेवाले लोगों को सहूलियत हो रही है. बाढ़ के पानी का सड़क पर दबाव बना हुआ है. जिससे गुदरा के लोगों में खौफ है. स्कूली बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने से लोगों का जीना मुहाल हाे गया है. किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई है. वहीं मत्स्य पालन करने वाले लोगों को भी काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी और सिकरहना नदी उफान पर है और अपना कहर बरपा रही है. सिकरहना नदी के उफान पर होने से मझौलिया के लोगों में दहशत का माहौल है.
बाढ़ के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है क्योंकि यहां के लोगों को इस साल बाढ़ ने लगातार तीन बार तबाह कर दिया है. यहां के किसान अभी बाढ़ के पानी से उबर ही रहे थे. इसी बीच दोबारा से बाढ़ आ गयी. ग्रामीणों ने जलजमाव से निजात दिलाने और क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुल पुलिया का अभिलंब निर्माण कराने की गुहार जिला प्रशासन से लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले