बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सेंट्रल बैंक में लगी आग, महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर राख

मझौलिया सेंट्रल बैंक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस बैंक के महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर नष्ट हो गए. फिलहाल क्षति का आकलन किया जा रहा है.

सेंट्रल बैंक में लगी आग
सेंट्रल बैंक में लगी आग

By

Published : Mar 19, 2021, 2:09 PM IST

बेतिया:जिले के मझौलिया में सेंट्रल बैंक की शाखा में अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में जरूरी कागजात जल कर राख हो गये.

यह घटना सुबह 9 बजे के करीब की है. धुआं देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. इसकी जानकारी बैंक के मैनेजर को दी गई. सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर अजय तिवारी वहां पहुंचे. बताया जा रहा है कि बैंक के कैश केबिन में भी आग लगी है. बैंक भवन के वेंटिलेशन से धुंआ निकलते देख ग्रामीण इकठ्ठा हुए. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.

सेंट्रल बैंक में लगी आग

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

बैंक मैनेजर अजय तिवारी ने बताया कि कैश केबिन में कैश नहीं है, फिर भी बैंक के महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर नष्ट हो गए है. आयरन गेट का ताला खोलकर लोग अंदर प्रवेश किए. क्षति का आकलन किया जा रहा है. बता दें कि तीन माह पूर्व इसी बैंक में अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर बैंक की तिजोरी से पांच लाख रुपये लूट लिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details