बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: CDPO ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने के दिए निर्देश - कोरोना से बचाव

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को वाल्मीकिनगर में सीडीपीओ अरूणा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में सीडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करें.

Meeting
सेविकाओं के साथ बैठक

By

Published : Sep 3, 2020, 10:50 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के भितहा प्रखंड में गुरुवार को सीडीपीओ अरूणा कुमारी ने परियोजना के सभी सेविकाओं के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सेविकाओं से चुनाव के मद्देनजर 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सेविकाओं को पोषक क्षेत्र के सभी लोगों का प्रपत्र भरकर अबिलम्ब कार्यालय में जमा करने का कहा है.

कोरोना से बचाव के लिए करें जागरूक
सीडीपीओ ने मौजूद सेविकाओं को निर्देश दिया कि कोविड-19 के बचाव को लेकर जो उपाय सरकार की ओर से बताये जा रहे हैं. उसका पालन करें और अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को भी जागरुक करने का काम करें. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई दिशा-निर्देश दिया गया है. साथ ही कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने का भी काम सेविकाओं को ही करना है. इस दौरान सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क का प्रयोग करने की सलाह देना है.

मताधिकार का जरूर करें प्रयोग
सीडीपीओ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वोट देने का अधिकार प्राप्त है. इसलिए सभी सेविकाएं विशेष कर महिलाओं और युवतियों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आधी आबादी की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है. इसलिए वे लोग अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार बनाने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details