बेतियाः पश्चिम चंपारण में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ी हैं. बेतिया के नरकटियागंज में वोटिंग रूम में सीसीटीवी (CCTV In Polling Room) लगाए जाने का खुलासा हुआ है. वोटिंग के बाद ईवीएम रूम से सीसीटीवी निकालने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. लोगों ने कहा कि गुप्त वोटिंग किए जाने का हमें हक है. बिहार पंचायत चुनाव में लोकतंत्र का हनन हुआ है. वहीं इस बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी तक नहीं है. ग्रामीण संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जज्बाः पोलिंग बूथ पहुंचने के लिए दो घंटे नाव की सवारी, फिर वोट की बारी
दरअसल, नरकटियागंज प्रखंड के हरदी टेढ़ा पंचायत के पकड़ी ढाला बूथ संख्या 54 (पकड़ी मध्य विद्यालय) का यह मामला है. सारा माजरा तब सामने आया, जब दो युवक सीसीटीवी खोलने गए थे. ग्रामीणों ने देखा तो दोनों को बंधक बना कर जमकर बवाल काटा. इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हैरानी की बात तो यह है कि कैमरा लगानेवाला युवक कह रहा है कि उसे किसी पदाधिकारी ने कैमरा लगाने को कहा था. उस बूथ के अलावा भी कुछ बूथों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं.
'मुझे इलेक्शन करवा रहे एक पदाधिकारी ने कैमरा लगाने को कहा था. मुझे एक कैमरा बाहर और एक कैमरा अंदर वोटिंग रूम में लगाने का आदेश मिला था. मैंने इवीएम की तरफ से हटाकर उसे लगाया था. पकड़ी विद्यालय के अलावा भी कुछ बूथों पर कैमरा लगाया है.'-अजीत शर्मा, कैमरा लगानेवाला युवक
पकड़े गए युवकों में वहुरवा गांव निवासी अजीत शर्मा और सरफरोज है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने बंधक बने युवकों को मुक्त कराया. दोनों को पूछताछ के लिए शिकारपुर थाना ले जाया गया. मामले में एसडीएम ने सीओ को जांच का निर्देश दिया है.