बेतिया:जिले में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ईटीवी भारत के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बेखौफ अपराधियों ने कैसे हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए.
20 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र सुप्रिया रोड के पास महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यहां नकाबपोश हथियार बंद 4 अपराधियों ने 2 लाख 80 हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
महज दस मिनट के अन्दर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो निकले. वहीं घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. हालांकि, पुलिस अपराधियों को पकड़ लेने का दावा कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस अपराधियों की पहचान तक नहीं कर सकी है.
फिल्मी स्टाइल में की गई लूट तीन मंजिल पर स्थित है कार्यालय
जिस फाइनेंस कंपनी में लूट की गई है. उसका कार्यालय इमारत की तीसरी मंजील पर है. लूट के दौरान अपराधियों ने वहां मौजूद ग्राहकों के साथ भी मारपीट की और ग्राहकों का भी पैसा,मोबाईल और अन्य सामान लूट फरार हो गए. हालांकि, एसडीपीओ सदर पंकज रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. जो लगातार इस लूट कांड के सभी आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.