बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा : UP से बिहार आने वालों की हो रही है निगरानी, सभी सीमा पर लगाए गए CCTV कैमरे - मदनपुर वन क्षेत्र यूपी से आने का मुख्य मार्ग

बिहार-यूपी सीमा के मदनपुर वन क्षेत्र यूपी से आने का मुख्य मार्ग है. यहां 6 मेगा पिक्सल के 2 सीसीटीवी एचडी क्वालिटी नाइट विज़न कैमरे लगे हैं, जो कि अधिकारियों के मोबाइल से कनेक्ट है और अधिकारी इससे 24 घण्टे मॉनिटरिंग कर सकते हैं.

बगहा
बगहा

By

Published : Apr 8, 2020, 8:49 PM IST

बगहा :जिले के बिहार-यूपी सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की मॉनिटरिंग अधिकारी सीसीटीवी से जुड़े मोबाइल के जरिए 24 घण्टे कर रहे हैं. बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को पहले बॉर्डर कैम्प में ले जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी, तभी उनके गांव में जाने की इजाजत मिलेगी.

सीसीटीवी कैमरे से लैश हुआ बॉर्डर
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार अत्याधुनिक तरीके अपना रही है. इसी के मद्देनजर बगहा अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी यूपी-बिहार सीमा को सीसीटीवी से लैस किया गया है. इसी के जरिये यूपी के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर नजर रखा जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के बाद भारी संख्या में अन्य प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी रेल लाइन और सड़क मार्ग के रास्ते बिहार की सीमा में भारी संख्या में प्रवेश कर रहे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

24 घण्टे मोबाइल पर ही अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
बिहार-यूपी सीमा के मदनपुर वन क्षेत्र यूपी से आने का मुख्य मार्ग है. यहां 6 मेगा पिक्सल के 2 सीसीटीवी एचडी क्वालिटी नाइट विज़न कैमरे लगे हैं, जो कि अधिकारियों के मोबाइल से कनेक्ट हैं और अधिकारी इससे 24 घण्टे मॉनिटरिंग कर सकते हैं. सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों की पूरी जानकारी उपलब्ध हो पाएगी और उनके स्क्रीनिंग में आसानी होगी.

यूपी-बिहार सीमा पर लगाए गए CCTV कैमरे

स्क्रीनिंग के बाद ही गांव में प्रवेश करने की अनुमति
सीसीटीवी कैमरे से सीमा पर नजर रखने के दौरान जो लोग भी सीमा में प्रवेश करते दिखेंगे, उन्हें पुलिस द्वारा बॉर्डर कैम्प में ले जाया जाएगा और वहां स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण नहीं पाया जाएगा, तभी उसको गांव में घुसने की इजाजत दी जाएगी. सरकार द्वारा यह फैसला कोरोना संक्रमण के फैलने पर रोकथाम के लिए लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details