बेतिया (चनपटिया):बुधवार को कुमारबाग चौक पर शव के साथ सड़क जामकर यातायात प्रभावित करने के आरोप में 23 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. चनपटिया सोओ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कांग्रेस नेता अभिषेक रंजन, मुन्ना साह, अरविंद राय, चंद्रकिशोर सिंह, जयनारायण सिंह, शिवम पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, अमित उर्फ अमन सिंह, सुजीत सिंह, गुड्डु साह, प्रवीण साह, राजेश सिंह समेत कुल 23 लोगों को नामजद बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में इस बात का जिक्र है कि सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे इन सभी लोगों ने साजिश के तहत भीड़ को आक्रोशित किया. और मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. करीब सौ से डेढ़ सौ लोग जाम में शामिल थे. सभी की वीडियोग्राफी की गई है.