बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण में फर्जी सिम कार्ड लेने का मामला (Case of Taking Fake Sim Card in West Champaran) सामने आया है. इंडो नेपाल सीमा पर फर्जी दस्तावेज के जरिये सिम कार्ड का आवंटन करा कर उसका उपयोग किया जा रहा था. दरअसल इलाके के चार लोगों ने फर्जी मतदाता पत्र जमा कर सिम लिया (Got Sim by Submitting Fake Voter Card) था. थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक के ज्ञापांक 1666/ अपराध शाखा 21/04/22 के द्वारा टेली कम्पनियों से ग्राहकों के द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर सिम कार्ड प्राप्त करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में इंडो-नेपाल सीमा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 क्विंटल गांजा जब्त
फर्जी वोटिंग कार्ड के जरिए सिम लेने का मामला:थानाध्यक्ष ने अपने लिखित बयान में बताया है कि संलग्न कागजातों के अवलोकन से पाया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के केस नम्बर 38807/2020 शिव कुमार बनाम बिहार राज्य एवं अन्य आदेश में यह बताया गया है कि थाना प्रभारियों के द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है जो कि उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है. लिहाजा जांच पड़ताल के क्रम में सीमाई क्षेत्र में चार ऐसे लोगों का नाम सामने आया है जिन्होंने फर्जी कागजात जमा कर सिम का आवंटन प्राप्त किया है.