पश्चिमी चंपारण: राज्य में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अफवाहों पर विश्वास कर के लोग किसी पर भी बच्चा चोरी का आरोप लगाकर मारने-पीटने लगते हैं. सूबे के लगभग सभी जिलों से मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही मामला पश्चिमी चंपारण के रामनगर, धनहा, चौतरवा और पटखौली थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. जहां भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर अंजान व्यक्ति को खूब पीटा. घटना के बाद बगहा पुलिस ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.
पश्चिमी चंपारण: मॉब लिंचिंग में शामिल 12 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान - mob lynching
मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बगहा पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है. जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है.
पुलिस चला रही जागरुकता अभियान
पुलिस ने अफवाहों की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों की पहचान की है. जिले के चार थानों में तकरीबन दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए बगहा पुलिस प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है. जो जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. बगहा एसपी राजीव रंजन ने भी अफवाहों से बचने की अपील लोगों से की है. वहीं, जिन चार थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के अफवाह में जिस व्यक्ति को मारा गया. वो सभी मानसिक विक्षिप्त या भिखारी निकले.
शनिवार को ही चंपारण में हुई मॉब लिंचिंग
शनिवार को चम्पारण के बलुआ चौक पर एक गरीब वृद्ध भीड़ के हत्थे चढ़ गया. बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और वृद्ध को पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने वृद्ध की तब तक पिटाई की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. भीड़ में से ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही घटना वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई और वृद्ध को भीड़ के कहर से बचाया. पुलिस ने तुरंत ही वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.