पश्चिमी चंपारण (बगहा): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में गश्त पर गए वनकर्मियों को नर बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम नेे बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के आलाधिकारी को आशंका है कि दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बाघ की जान गई होगी. हालाकि कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि बाघ की मौत कैसे हुई.
बाघ का शव मिलने से हड़कंप
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के सिरिसिया इलाके में एक नर बाघ का शव मिला है. बताया जाता है कि वनकर्मी गश्त पर निकले थे उसी दरम्यान उन्हें एक बाघ का शव नजर आया. जिसकी सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी. बता दें कि सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में हाल के समय मे बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे वन विभाग काफी खुश है. लेकिन बाघ का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.