बेतिया:पश्चिम चंपारण में कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन की हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरिनगर से अम्बेडकर चौक होते हुए डीएसपी निवास तक निकाला गया. इस दौरान भगत सिंह चौराहे पर लोगों ने फखरुद्दीन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग की.
गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश
कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि हत्या के हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसलिए प्रशासन को जगाने के लिए आज यह कैंडल मार्च निकाला गया. इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. लोगों ने हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.