बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, कातिलों की गिरफ्तारी की मांग - पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से

कैंडल मार्च स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरिनगर से अम्बेडकर चौक होते हुए डीएसपी निवास तक निकाला गया. मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. लोगों ने हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

फखरुद्दीन हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : Jul 27, 2019, 10:19 AM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण में कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन की हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरिनगर से अम्बेडकर चौक होते हुए डीएसपी निवास तक निकाला गया. इस दौरान भगत सिंह चौराहे पर लोगों ने फखरुद्दीन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग की.

फखरुद्दीन की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश
कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि हत्या के हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसलिए प्रशासन को जगाने के लिए आज यह कैंडल मार्च निकाला गया. इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. लोगों ने हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

आपसी रंजिश में हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फखरुद्दीन को पहले फोन कर घर के बाहर बुलाया. जैसे ही वो बाहर आया, अपराधियों ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियां उनके सिर और सीने में लगीं. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो कांग्रेस नेता की हत्या आपसी रंजिश में हुई.

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से थी नजदीकियां
पुलिस का कहना है कि फखरुद्दीन पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता था. उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था. फखरुद्दीन की पत्नी नाजनीन खानम छवघरिया पंचायत की मुखिया हैं. फखरुद्दीन वाल्मीकि नगर से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका था .

ABOUT THE AUTHOR

...view details