बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्मी बहाली में देरी पर भड़के अभ्यर्थी, 'भारत बंद' कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज में आर्मी बहाली (Army Recruitment In Narkatiaganj) में हो रही देरी को लेकर तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने भारत बंद किया. वहीं भारत बंद को सफल बनाने को लेकर अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. अभ्यर्थियों ने मार्च निकालते हुए जल्द बहाली की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

नरकटियागंज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
नरकटियागंज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

By

Published : May 8, 2022, 5:13 PM IST

पश्चिम चंपारण:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में सेना में भर्ती की मांग (Army Recruitment Demand In Narkatiaganj) को लेकर रविवार को अभ्यर्थियों ने विराध मार्च निकाला और सरकार के प्रति विरोध जताया. नगर के ओवरब्रिज से निकला विरोध मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा. इस दौरान अभ्यथियों ने जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों का कहना था कि कोरोना के नाम पर सेना के विभिन्न बहाली की परीक्षा नहीं ली जा रही है. जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है.

ये भी पढ़ें-सेना भर्ती में देरी को लेकर युवाओं का हल्लाबोल, जंतर-मंतर पर जमा हुए हजारों छात्र

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार बहाली के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है. ऐसे में उसनके पास विरोध के अलावे कोई विकल्प नहीं बचा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि देश सेवा को लेकर वे सेना में जाने को तैयार हैं, लेकिन कोरोना के नाम पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में हजारों की संख्या में युवा नौकरी के इंतजार में बैठे हैं. अभ्यर्थियों के सब्र की सीमा अब खत्म होने लगी है. नरकटियागंज में अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जल्द से जल्द सेना बहाली की मांग: बता दें कि सेना भर्ती में हो रही देरी को लेकर युवाओं का सब्र खत्म होने लगा है. आज बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि विभिन्न डिफेंस की परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजित कराई जाए, ताकि सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अधर में न लटका रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details