बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर आइसोलेट किए गए पति-पत्नी, जांच के लिए भेजा गया सैंपल - आइसोलेशन वार्ड

मुंबई से कैंसर का इलाज कराकर लौटे पति-पत्नी का सोमवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. दंपति को फिलहाल आइसोलेट किया गया है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 27, 2020, 8:40 PM IST

पश्चिम चंपारण: मुंबई से इलाज करा कर घर लौटे एक दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर कोरोना जांच की गई है. उन्हें सोमवार को नरकटियागंज अस्पताल लाया गया, जहां उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही उन्हें नरकटियागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

21 अप्रैल को घर लौटे पति-पत्नी
जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को दंपति मुंबई कैंसर हॉस्पिटल से इलाज करा कर घर लौटे थे. उन्होंने बताया कि मुंबई से एंबुलेंस भाड़ा करके वो बेतिया पहुंचे. इसके बाद उनको प्रखंड प्रशासन के द्वारा स्क्रीनिंग कर घर पर ही रखा गया था. इधर, एसडीओ चंदन चौहान ने बताया कि पूर्वी चंपारण कोरोना के जो मरीज मिले हैं उन लोगों के साथ ट्रैवलिंग करने की जानकारी पर इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच
प्रखंड प्रशासन ने बताया कि अभी जितने लोग भी बाहर से आ रहे हैं सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. नरकटियागंज अस्पताल प्रभारी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि दंपति महाराष्ट्र कैंसर हॉस्पिटल से इलाज कराकर लौटे थे. 21 तारीख से होम क्वॉरेंटाइन थे, जिनका सोमवार को सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details