बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: शिविर लगाकर दिव्यांग, बुजुर्गों और विधवाओं से लिया गया आवेदन - Camp organized in West Champaran

पश्चिम चंपारण जिले में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं से आवेदन लेने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग सहायता उपकरण के लिए आवेदन किया.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

By

Published : Jan 12, 2021, 7:32 PM IST

पश्चिम चंपारण:जिले के बेतिया-गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के रघुवीर परियोजना प्लस टू विद्यालय जमुनिया के खेल के मैदान में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं से आवेदन लिया गया. शिविर का आयोजन होने पर दूर-दूर से वृद्धजनों ने पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग सहायता उपकरण के लिए आवेदन किया.

पश्चिम चंपारण में शिविर का आयोजन

मनोचिकित्सक अभय कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रबंधक की तरफ से अभी आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन की स्वीकृति मिलते ही आवेदन कर्ता को दिव्यांग सहायता उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं, मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि पंचायत में यह शिविर लगने से बहुत से लोगों को फायदा मिलने वाला हैं. भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. लोगों को आवेदन करने में हो रही कठिनाईयों को कम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details