बेतिया (वाल्मीकिनगर): बाघों की गिनती के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं. टाइगर रिजर्व प्रशासन वन प्रमंडल 2 के गनोली, हर्नाटांड़, वाल्मीकिनगर, मदनपुर, चिउंटाहां आदि वन क्षेत्रों में कैमरे लगा रहा है.
बाघों की संख्या 40 के पार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में बाघों की संख्या में वृद्धि के संकेत मिले हैं. ऐसा अनुमान है कि वयस्क बाघों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है. इनमें शावकों की संख्या अलग है. ट्रैप कैमरे की मदद से इनकी संख्या का निश्चित अनुमान टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा गणना कर लगाया जाएगा. इसकी रिपोर्ट एनटीसीए को सौंपी जाएगी.