बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा पर व्यवसायियों का प्रदर्शन, बॉर्डर खोलने की मांग - इंडो नेपाल सीमा खोलने की मांग

बगहा में इंडो नेपाल सीमा खोलने को लेकर व्यवसायियों ने बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और लिखित ज्ञापन सौंपा है. नेपाल के बाद अब भारत के नागरिकों ने भी बॉर्डर खोलने की मांग की है.

व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2021, 3:37 PM IST

बगहा: जिले के वाल्मिकीनगर अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर खोलने को लेकर स्थानीय लोग और व्यवसायी सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने बॉर्डर खोलने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने जिलाधिकारी और एसएसबी उप सेनानायक को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

बॉर्डर पर प्रदर्शन
इंडो नेपाल सीमा खोलने को लेकर भारतीय लोगों ने बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और लिखित ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि नेपाली नागरिकों ने भी 24 जनवरी को त्रिवेणी स्थित गण्डक बराज के फाटक संख्या 36 पर विशाल धरना प्रदर्शन किया था. दोनों देशों में आवाजाही पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बिहार: 10 महीने बाद फिर खुलने जा रहा है इंडो-नेपाल बॉर्डर

कारोबार प्रभावित होने से परेशान हैं लोग
नेपाल के बाद अब भारत के नागरिकों ने भी बॉर्डर खोलने की मांग की है. कोरोना संक्रमण की वजह से 23 मार्च 2020 से भारत नेपाल सीमा पर स्थित बॉर्डर पर आवाजाही बंद है. लिहाजा सीमाई क्षेत्र के दोनो देशों के लोगों का कारोबार समेत रोजमर्रा का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

व्यवसायियों का प्रदर्शन

एसएसबी और डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पड़ोसी देश नेपाल के साथ बेटी रोटी का रिश्ता बॉर्डर बंद होने से प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों का व्यवसाय भी बंद हो गया है. इसलिए उन्होंने वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा पर धरना प्रदर्शन किया है. बॉर्डर खोलने के लिए एसएसबी 21 वीं बटालियन के सेनानायक और पश्चिम चंपारण डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details