पश्चिम चम्पारण: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में छड़-सीमेंट व्यवसायी से बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. बदमाशों द्वारा मोबाइल पर मिली धमकी के बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में हैं. हालांकि पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:-'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'
मामले में चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुआ गांव निवासी रिजवानुल्लाह आजाद ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर में मकान बनाकर रहता है. उसी मकान के नीचे उसका 'आजाद ट्रेडर्स' नाम से दुकान है. जिसमें वह छड़-सीमेंट का व्यवसाय करता है. रविवार की रात उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काॅल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने पहले व्यवसायी को गोली मारने की धमकी दी. जब व्यवसायी ने इसका कारण पूछते हुए उसका नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया. थोड़ी ही देर में उसी नंबर से फिर फोन किया और रंगदारी में 50 हजार रुपए की मांग की गई. साथ ही रंगदारी की रकम को ओवरब्रिज पर पहुंचाने को कहा गया.
ये भी पढ़ें:-पटना में ऑटो से चलना भी पड़ेगा महंगा, अब देने होंगे 30 फीसदी अधिक किराया
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय सादे लिबास में ओवरब्रिज पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन वहां कोई संदिग्ध उनको नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. वहीं शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.