बेतिया:नरकटियागंज में होली के दिन दोस्त के घर से खाना खाकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मार (Businessman stabbed for extortion in Bettiah) दिया. युवक ने बताया कि उससे रंगदारी मांगी गयी थी. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया. अनुमंडलीय अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि युवक को तीन-चार जगहों पर चाकू से गोदा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: मोबाइल पर बात कर रहा था व्यवसायी, बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ा लिये 2 लाख
क्या है मामलाः घटना बुघवार देर रात की है. घायल युवक पहचान वार्ड नंबर 14 निवासी शिवम वर्णवाल उर्फ शुभम बरनवाल के रूप में की गयी. शिवम ने शिकारपुर थाने में इस मामले में आवेदन सौंपा है. सन्नी दुबे और अन्य को नामजद किया है. आवेदन में उसने आरोप लगाया कि होली के दिन अपने दोस्त के घर से खाना खाकर घर लौट रहा था. सोनारपट्टी मुहल्ले में आरोपितों ने उसे घेर लिया. धमकी देते हुए नया नया दुकान खोलने की बात कहते हुए रंगदारी की मांग की.
रंगदारी देने का विरोधः शिवम ने बताया कि उसने उनलोगों से छोटा भाई होने की दुहाई दी और रंगदारी देने में असमर्थता जतायी तो आरोपितो ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. उसके गले से सोने की चेन छीन ली. उसने जब इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. उसे धमकी दी गयी है कि 30 दिन के अंदर दो लाख रुपये नहीं दिये तो जान से मार देंगे. डॉक्टर अबरार ने बताया कि युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते रेफर कर दिया गया है.
"युवक को तीन-चार जगहों पर चाकू से गोदा गया है. मामले में युवक ने शिकायत दर्ज करायी है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी"- रामश्रय यादव, थानाध्यक्ष