बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम - Young man shot in Bagaha

पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के बगहा में एक व्यवसायी के बेटे को बदमाशों ने गोली (Firing) मार दी. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. पढ़ें रिपोर्ट...

बगहा
बगहा

By

Published : Oct 5, 2021, 10:16 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बगहा (Bagaha) में मशहूर व्यवसायी शंभु पाकिस्तानी के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. साथ ही बैग और अन्य सामान लेकर अपराधी भागते बने. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी. घटनास्थल से जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

दरअसल, व्यवसायी शंभु पाकिस्तानी का बेटा अंकित अग्रवाल चित्रांगदा सिनेमा स्थित अपने दुकान से कैश लेकर घर लौट रहा था. तभी घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने उनके चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर उन पर गोली चला दी और हाथ में रखा बैग लेकर फरार हो गए. जिसमें कुछ नकदी भी थी, जिसका खुलासा नहीं हुआ है कि कितने की लूट हुई है. गोली व्यवसायी के हाथ में लगी है, लिहाजा फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

बता दें कि मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने पीड़ित को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश सिंह के मुताबिक गोली हाथ में लगी थी, नतीजतन पीड़ित खतरे से बाहर है. फिलहाल, प्राथमिक उपचार कर एक्सरे व अन्य जांच की जा रही है. बता दें कि इसके पहले भी अपराधियों ने पीड़ित के चाचा पर जानलेवा हमला किया था. पीड़ित परिवार का शहर में प्रसिद्ध किराना और इलेक्ट्रॉनिक्स का थोक और खुदरा व्यवसाय है.

ये भी पढ़ें-DJ की धुन पर हॉस्टल में चल रहा था BIRTHDAY पार्टी, विरोध करने पर जमकर हुई फायरिंग

परिजनों के मुताबिक जैसे ही अंकित अग्रवाल दुकान से चारपहिया वाहन पर बैठकर अपने घर पहुंचा, तभी गाड़ी रुकते ही दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर फायरिंग कर दी. जब स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी दो फायर कर दिया, लेकिन वह फाल्स फायरिंग हो गई. लिहाजा घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. आशंका जताई जा रही है कि नकदी लूटने की नीयत से अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details