बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 16 में एक कबाड़ व्यवसायी का फंदे से लटका हुआ शवमिलने से मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Businessman Found Hanging In Narkatiaganj ) गयी. व्यवसायी गुड्डु कुमार 27 वर्ष नगर के ही शिवगंज मोहल्ले के रहने वाला था. युवक के फंदे से लटकने की सूचना मोहल्ला के लोगों ने पुलिस (Dead Body Found Hanging In Narkatiaganj) को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
नरकटियागंज में फंदे से लटका मिला कबाड़ व्यवसायी का शव, खुदकुशी की आशंका - Dead Body Found Hanging In Narkatiaganj
नरकटियागंज में एक व्यवसायी के खुदकुशी का संदिग्ध मामला (Suicide In Narkatiaganj) सामने आया है. व्यवसायी का शव प्लास्टिक की रस्सी से झूलता हुआ मिला. पुलिस जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो वह नशे का आदी हो चुका था. पढ़ें पूरी खबर..
"वारदात स्थल के आसपास पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. जांच के बाद हत्या के काई भी प्रमाण नहीं मिले हैं. प्रारंभिक जांच में परिवार वालों की ओर से डांटने और फटकारने की बात सामने आ रही है."-अजय कुमार, थानाध्यक्ष
कबाड़ चुनने वाले दो युवकों ने देखा शवःथानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों ने बताया कि कबाड़ चुनने वाले दो युवकों ने कबाड़ व्यवसायी का शव फंदे से लटका हुआ देखा और शोर माचाया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी. वहीं व्यवसायी के खुदकुशी के बारे में स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई खुदकुशी करने वाले युवक को नशे का आदि बता रहा है तो कोई आर्थिक परेशानी की बात कर रहा है तो कोई पारिवारिक परेशानी की बात कह रहे हैं.
पढ़ें-सारण में परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद