बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश और ठंड से जनजीवन बेहाल, लोगों का व्यवसाय हुआ प्रभावित

सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में हो रही इस बरसात ने उनके व्यवसाय को भी चौपट कर दिया है. लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं, जिस वजह से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.

bagaha
ठंड

By

Published : Jan 18, 2020, 8:31 AM IST

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 2 दिनों से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. तेज हवा के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ गई है. लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं.

बारिश ने किया जीना मुहाल
कड़ाके की ठंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम जनजीवन इससे खासा प्रभावित हुआ है. गुरुवार की दोपहर से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है और तेज हवा भी चल रही है. लोगों का कहना है कि इतने ठंड में भी प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

बारिश और ठंड से लोग परेशान

व्यवसाय पर भी गहरा असर
वहीं, सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में हो रही इस बरसात ने उनके व्यवसाय को भी चौपट कर दिया है. लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं, जिस वजह से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. सब्जी विक्रेता वासुदेव साह ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे, जिससे लोगों के जेब पर भारी असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-पटना: दलाई लामा ने CM आवास पर की बोधि वृक्ष की पूजा, नीतीश कुमार ने लिया आशीर्वाद

टाइगर रिजर्व में पर्यटन भी प्रभावित
एक तरफ जहां बारिश और ठंड से लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है, वहीं जिले का एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित है. पर्यटकों की संख्या विगत एक सप्ताह से घट गई है, जिससे गेस्ट हाउस और होटल का व्यवसाय भी मंदा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details