बगहाः बिहार के बगहा में धनहा थाना क्षेत्र (Dhana police station) के दौनाहा चौक पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus Overturned in Bagaha) गई. जिसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों की देखरेख में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःBhojpur: भोजपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 9 घायल
सड़क किनारे गड्ढे की वजह से हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक बेतिया से गोरखपुर जा रही मिश्रा बंधु बस बगहा में दौनाहा चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में चल रहा है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये घटना प्रशासनिक उदासीनता के कारण हुई है. ग्रामीणों का मानना है कि सड़क किनारे गड्ढा होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घटना से आक्रोशित लोगों ने धनहा-यूपी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.