बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: बेतिया से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल - uncontrolled bus overturn

पश्चिमी चंपारण के बेतिया से पटना जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

बस पलटी
बस पलटी

By

Published : Feb 3, 2021, 2:33 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बेतिया से पटना जा रही बस मझौलिया के माधोपुर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने यात्रियों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भेजवाया. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

तेज रफ्तार बस पलटी
जानकारी के मुताबिक, बेतिया बस स्टैंड से बस पटना जा रही थी. बस की रफ्तार ज्यादा तेज होने और भीषण कोहरे के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक के समीप पलट गई. इस दौरान बस में बैठे कई यात्रियों को चोटें आईं हैं.

बस पलटी

ये भी पढ़ें- बोचहां में टायर फटने से बस पलटी, कई यात्री जख्मी

घायलों का इलाज जारी
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details