बेतिया: नये साल पर नरकटियागंज से अब राजधानी पटना के लिए सरकारी बस सेवा बहालहोने जा रही (BSRTC bus will run from Narkatiaganj to Patna) है. यह पहला मौका है जब यहां से सरकारी बसो से यात्री राजधानी के अलावा बेतिया मोतिहारी, मुजफ्फरपुर आदि जगहो पर सुखद यात्रा कर सकेंगे. बस सेवा आगामि 4 जनवरी को नगर के पुरानी बाजार से प्रारंभ होगी. नरकटियागंज विधायक की पहल पर बिहार राज्य परिवहन निगम की ओर से हरी झंडी मिली है.
विधायक की पहल लाई रंग: नरकटियागंज से पटना के लिए चलेंगी सरकारी बसें
नरकटियागंज से राजधानी के लिए सरकारी बसें (Government buses will run In Narkatiaganj ) चलेगी. नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा की पहल पर नरकटियागंज से पहली बार बहाल होगी जो 4 जनवरी से बस सेवा का लाभ लोगों को मिलेंगे. परिवहन विभाग की ओर से मंजुरी मिल गई है. बस किराया बेतिया के लिए 51 रूपया और पटना के लिए 331 रूपया निर्धारित किया गया है.
रात्रि में 10:00 बजे नरकटियागंज से खुलेगी बस:नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज से राजधानी पटना के लिए 4 जनवरी से 2 सरकारी बस चलाई जानी है. पहला बस प्रतिदिन रात्रि में 10:00 बजे नरकटियागंज से खुलेगी बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर होते हुए पटना के गांधी मैदान में सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी. फिर वही बस प्रतिदिन संध्या 8:30 पटना से रवाना होगी तथा सुबह 4:30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. इसी प्रकार प्रतिदिन सुबह 8:30 नरकटियागंज से दूसरी बस खुलेगी 1:00 बजे तक पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी.
पटना के लिए 331 रूपया होगा बस किराया:बस संचालन को ले विधायक वर्मा ने बिहार राज्य परिवहन निगम (Bihar State Transport Corporation) के अधिकारियो के साथ बेठक भी की है. बैठक में रिजनल मैनेजर आशीष कुमार के अलावा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. विधायक ने बताया कि नगर के पुरानी बाजार स्थित बस पड़ाव के पास से बस खुलेगी. इसके लिए नगर परिषद को साफ सफाई कराने को कहा गया है. वही परिवहन निगम के मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि बस किराया बेतिया के लिए 51 रूपया और पटना के लिए 331 रूपया निर्धारित है.
"नरकटियागंज से वाल्मीकिनगर तक सरकारी बस सेवा प्रारंभ हो इसके लिए पहल की जा रही है. शीघ्र ही इस सुविधा का लाभ नरकटियागंज की आम जनता को मिलने लगेगा.":- रश्मि वर्मा, विधायक