बेतिया: वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी दीपक यादव ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया. तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता बसपा शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए आवाज बुलंद किया.
बेतिया: BSP प्रत्याशी के सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता BSP में हुए शामिल - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
बीएसपी प्रत्याशी दीपक यादव ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए आवाज बुलंद किया.
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी दीपक यादव स्थानीय तिरुपति चीनी मिल के प्रबंधक भी हैं. दीपक यादव ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका से बिजनेस मैनेजमेंट किया है. एक समय जब बगहा चीनी मिल पूरी तरह से बीमार हो चुका था और किसान बदहाली की हालत से गुजर रहे थे. उस समय दीपक यादव ने इस चीनी मिल का मालिकाना हक अपने हाथों में लेकर चीनी मिल को बंद होने से बचाया और किसानों के दर्द पर मरहम लगाने का कार्य किया था. 2008 में तिरुपति चीनी मिल खरिदने के बाद से दीपक यादव बगहा में ही रहते हैं.
इनके प्रचार में नहीं आएगा कोई स्टार प्रचारक
बीते चुनाव में भी दीपक यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन इस बार दीपक को मायावती की बीएसपी से भाग्य आजमाने का मौका मिला है. दीपक यादव का साफ तौर पर कहना है कि मैं जनता से कोई वादा नही करूंगा, इस क्षेत्र के सारे समस्याओं से वाकिफ हूं, मेरा काम बोलेगा.दीपक यादव का ये भी कहना है कि उनके चुनावी दंगल में कोई स्टार प्रचारक नहीं आएगा वो खुद जनता के बीच जाकर उनका विश्वास जितने का काम करेंगे. ऐसे में आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इस युवा प्रत्याशी पर जनता कितना विश्वास जमाती है.