बेतिया(वाल्मीकिनगर):धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना भाई के लिए मंहगा पड़ गया. आरोपियों ने पीड़िता के भाई के साथ उसके पिता की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज दहवा पीएचसी में चल रहा है.
थाने गए तो गवानी पड़ेगी जान
पीड़िता के पिता ने भाई ने बताया कि गांव के ही अच्छेलाल चौधरी उसकी नाबालिक बहन से छेड़छाड़ कर रहा था. इसका उसने विरोध किया तो दोनो तरफ से कहा सुनी शुरू हो गई. इसी बीच आरोपी के आधा दर्जन परिजन लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंच उसके साथ मारपीट करने लगे.