बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: मोबाइल पर बात कर रहा था व्यवसायी, बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ा लिये 2 लाख - बेतिया के मिश्रौली बाजार में पैसे लूटे

पर्व त्योहार का समय आते ही उचक्कों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. बेतिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने एक व्यवसायी की बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे दो लाख 30 हजार रुपये उड़ा (Broke bike trunk and stolen money in Bettiah) लिये. पीड़ित व्यवसायी बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था. पढ़े, पूरी खबर.

बेतिया में व्यवसायी के पैसे चोरी
बेतिया में व्यवसायी के पैसे चोरी

By

Published : Mar 1, 2023, 4:21 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख 30 हजार रुपये (Broke bike trunk and stolen money in Bettiah ) उड़ा लिये. घटना योगापट्टी के मिश्रौली बाजार की है. दुकानदार की सूचना पर स्थानीय शनिचरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई हैं. इस घटना को लेकर वहां के व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

इसे भी पढ़ेंःBettiah News: बारातियों से भरी बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत..कई घायल

क्या है मामला:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिरसिया थाना क्षेत्र के सबेयां चरगांहा बाड़ीपट्टी गांव निवासी प्रभु साह बेतिया हजारीमल धर्मशाला स्थित सेंट्रल बैंक से 2.30 लाख रुपए कैश निकाल कर अपने बाइक की डिक्की में रख कर घर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग मिश्रौली चौक पर उन्होंने एक दुकान के पास अपनी बाइक रोककर अपने मोबाइल से किसी को तस्वीर भेजने लगे. तभी उनका ध्यान अपनी बाइक की डिक्की पर गया. उन्होंने देखा कि बाइक की डिक्की खुली है और उसमें रखा हुआ पैसा गायब था.

सीसीटीव फुटेज की जांचः पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने कुछ जरूरी काम था. इसके लिए पैसे की निकासी की थी. उसने बताया कि कब उसकी डिक्की तोड़कर पैसे निकाल लिये गये उसे पता ही नहीं चला. उसने आशंका जतायी कि बैंक से ही उसका पीछा किया जा रहा होगा. बहरहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सीसीटीव फुटेज खंगाले जाएंगे. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कहां पर घटना को अंजाम दिया गया है.

"पीड़ित की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. तभी घटना कहां घटी इसकी जानकारी मिल पाएगी. हालांकि पीड़ित के द्वारा अभी तक पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी"- मनोज कुमार, शनिचरी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details