बेतिया: पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के मझौलिया में दुल्हन ने मंदबुद्धि दूल्हे से शादी करने से इंकारकर दिया. लड़की पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया. वहीं, 40 घंटे बाद बंधकों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला भी कर दिया. इसमें दारोगा को चोट लगी है.
ये भी पढ़ें- कलियुग में स्वयंवर : दूल्हे ने तोड़ा 'शिवधनुष' तब दुल्हन ने वरमाला डाली
दुल्हन का शादी से इंकार
बताया जाता है कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा लोहारपट्टी से बारात बहुअरवा के चैनपुर नुनियाटोली में बुधन महतो के घर आई थी. द्वारपूजा समेत अन्य कुछ रस्में हो चुकी थीं. शादी के लिए कन्यादान की विधि होने वाली थी. दूल्हे को कपड़ा बदलने को कहा गया. दूल्हा मनोरंजन कुमार कपड़ा बदलने से इंकार करने लगा. आधे-घंटे तक मान-मनौवल चला. आखिरकार दुल्हन ने लड़के के मंदबुद्धि होने का आरोप लगाकर शादी करने से इंकार कर दिया.