बगहा:बिहार के बगहा (Bagaha) जिले में दूल्हे की शादी से पहले उसके घरवालों ने बारात निकालने के लिए चचरी पुल (Chachari Bridge) बनवाया. दूल्हे कीशादीसे पहले उसका गांव बाढ़ के पानी से घिर गया. जिसके बाद दूल्हे के पिता ने बांस का पुल बनवाया और बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:दुल्हन के सामने था सैलाब, कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने कराया पार
शादी के लिए बनाया चचरी पुल
रामनगर के चूडीहरवा गांव में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल लगातार हो रही बारिश (Monsoon In Bihar) से गांव में बाढ़ आ गई और संपर्क पथ टूट गया. ऐसे में दूल्हा बबलू का परिवार टेंशन में आ गया. लिहाजा उन्होंने विकल्प के तौर पर टूटे रास्ते पर चचरी पुल का निर्माण किया और फिर बारात निकाली.