बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: 'जीना मरना तेरे संग'.. शादी के दिन प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन - शादी के दिन दुल्हन फरार

बिहार के बेतिया में प्रेम प्रसंग में दुल्हन अपनी शादी से ही फरार (Bride Absconded from Her Marriage) हो गई. फिल्मों में होने वाली घटना को वास्तविक रूप से देखने के बाद परिजान काफी हैरान रह गए. बारात के आने से पहले ही दुल्हन मंडप से गायब हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में प्रेम प्रसंग का मामला
बेतिया में प्रेम प्रसंग का मामला

By

Published : Feb 28, 2023, 3:20 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में प्रेम प्रसंग का मामला (Love Affair in Bettiah) सामने आया है. जहां अपनी ही शादी के दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जी हां आपने फिल्मों में यह कहानी सुनी और देखी देखी होगी लेकिन यह मामला कोई फिल्मी नहीं है. मामला बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड का है. जहां शादी के दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी संग सभी को चकमा देकर भाग निकली. जहां एक ओर घर वाले शादी की तैयारी कर रहे थे, वहीं दुल्हन अपने प्रेमी के साथ दूर निकल गई थी.

पढ़ें-Khagaria Unique Marriage: 'पत्नी को भगाया तो..' Wife को भगाने का लिया ऐसा बदला, सुनकर चौंक जाएंगे आप


कहां का है मामला: बता दें कि मामला योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव का है. जहां शाम को बारात आने वाली थी उससे पहले घरवालों को चकमा देकर दुल्हन अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. शादी के दिन युवती की शादी में दूल्हे पक्ष को गिफ्ट के रूप में कपड़ा, मोटरसाइकिल इत्यादि दिया जा चुका था. शादी को लेकर दोनों परिवारों में काफी जस्न का महौल था, तैयारियां भी जमकर हुई थी. शादी की पूरी व्यवस्था हो चुकी थी लेकिन जब शाम को जब बारात आ रही थी तो दोपहर में मौका देखकर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. जब इस बारे में दूल्हे पक्ष को पता चला तो उन्होंने बरात लाने से इनकार कर दिया.

रिशेतेदारों में फैली निराशा: वहीं इस घटना से दोनों परिवार के लोगों में काफी निराशा है. वहीं शादी से फरार युवती के परिजनों ने गांव के ही नौ लोगों पर आरोप लगाया है. आरोपी पक्ष के सभी लोग परिवार के साथ घर छोड़कर भागे फिर रहे हैं. एक ओर परिजन भी युवती की तलाश में जुट गए हैं. युवती के परिजनों ने दूल्हा पक्ष को घटना की जानकारी दी और उन्हें बरात लाने से रोक दिया. वहीं इस विषय में लोग कई तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details