बेतिया:जिले की लौरिया पुलिस के एक सिपाही ने उस समय बहादुरी दिखाई, जब संगीन मामलों में फरार चल रहा अपराधी भागने का प्रयास करने लगा. वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही की बहादुरी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
VIDEO : पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त को जमादार ने इस तरह से दबोचा - law and order of bihar
जमादार जितेंद्र ओझा ने बहादुरी का परिचय देते हुए बिना डरे अभियुक्त को धर दबोचा. वाहन चेकिंग के दौरान जितेंद्र ने अभियुक्त को पहचान लिया, उसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया.
जमादार जितेंद्र ओझा ने बहादुरी दिखाते हुए दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त अंबुज को धर दबोचा. यही नहीं, जितेंद्र ने अभियुक्त को जमीन में पटक दिया और उसे तब तक दबोचे रखा, जब तक अन्य साथी सिपाही उसके पास नहीं पहुंच गए.
क्या बोले एसपी
बेतिया एसपी जयंत कांत ने बताया कि अभियुक्त अंबुज की पुलिस को पहले से ही तलाश थी, उसके ऊपर दो केस चल रहे हैं. केस नंबर 119/19 और केस नंबर 169/19 में पुलिस को इसकी तलाश थी. अभियुक्त पहले भी एक बार पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है. दो बार पुलिस पर हमला करके अभियुक्त अंबुज के साथियों ने छुड़ा लिया था. फिलहाल, पुलिस फरार अभियुक्त अबुंज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.