बगहाःपश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के बेला गोला चौक पर एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. चलती गाड़ी में आग देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लेकिन, लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल आग पर काबू पाया. आग गाड़ी के टैंक तक नहीं पहुंची थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग में गाड़ी को क्षति पहुंची. ड्राइवर को सकुशल बचा लिया गया.
क्या है घटना: रामनगर-बेतिया मार्ग पर एक चलती बोलेरो में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर के बेला गोला चौक पर एक बोलेरो के पिछले पहिया के पास आग पकड़ी थी. लोगों ने धू धू कर आग जलते देखा तो चालक को आवाज देकर गाड़ी रुकवायी. यदि लोगों ने तत्काल चालक को इसकी जानकारी नहीं दी होती तो आग विकराल रूप धारण कर सकता था.
लोगों की सूझबूझ से आग बुझायीः आग देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी. साथ ही अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी-बालू फेंकना शुरू किये. इस वजह से आग फैल नहीं पाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को पूरी तरह से काबू पाया.