बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या या हादसा ? सड़क किनारे मिला प्राइवेट बैंक कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस - murder in bettiah

प्राइवेट बैंक कर्मी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. वहीं, उसकी पीठ में चोट के निशान हैं. आसपास के लोगों की मानें तो ये दुर्घटना है. वहीं पिता ने हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Dec 26, 2020, 10:19 PM IST

बेतिया :लौरिया-बगहा मुख्य पथ के टोल प्लाजा के समीप उस समय सनसनी मच गई, जब यहां से प्राइवेट बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया. बदमाशों ने बैंक कर्मी की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो निकले. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी मुताबिक, बदमाशों ने निजी बैंक के कर्मी दिनेश ओझा 28 वर्ष की हत्या कर, उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मामले में मृतक के पिता विजय कुमार ओझा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि दिनेश शनिवार की शाम जगदीशपुर से काम कर बाइक से घर लौट रहा था. बेतिया पहुंचने पर घर फोन कर बताया कि एक घंटे में घर पहुंच रहा है. काफी देर बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा. उसके सेलफोन पर भी बात नहीं हो पा रही थी. तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

हत्या या हादसा ?
इसी बीच परिजनों को पता चला कि टोल प्लाजा के समीप एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. वहां उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त पड़ी थी. दिनेश के पीठ पर चोट के निशान थे. लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी. वहीं हत्या को लेकर तरह-तरह की बात की जा रही है. कुछ लोगों ने दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details