बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में 10 वर्षीय छात्रा का गड्ढे में दफन मिला शव, गैंगरेप के बाद कत्ल की आशंका - बगहा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

बगहा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप (Molestation with minor girl student in Bagaha) के बाद गला दबाकर हत्या के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. एक हफ्ते से लापता छात्रा का शव गड्ढे में दफन मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में गड्ढे में दफन छात्रा का शव
बगहा में गड्ढे में दफन छात्रा का शव

By

Published : Dec 18, 2022, 12:08 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में नाबालिग छात्रा का शव (Body of minor girl found in Bagaha) मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना जिले के पटखौली थाना की है. जहां आशंका जताई जा रही है की छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद हत्या की गई है. छात्रा का शव गड्ढे से बरामद किया गया है. लड़की के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर शक जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-बगहा में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म और हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार


परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका: शव मिलने की खबर सुनते हीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर शव बाहर निकाला. बता दें कि छात्रा एक हफ्ते से गायब थी. मृतक छात्रा की मां का कहना है कि वह एक शादी में गई थी, तभी जीतन यादव नामक व्यक्ति का फोन आया कि पुआल रखा हुआ है, बेटी को खेत में भेज दीजिए ताकि वह पुआल लेते आए. जीतन पुआल देने के बहाने खेत में बुलाकर ले गया, तभी से लड़की गायब हो गई. लड़की की मां ने थाना पहुंच कर बताया कि जीतन यादव, मनोज यादव और विनोद यादव समेत अन्य ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसका गला घोंटकर मार दिया है.

"एक शादी में गई थी, तभी जीतन यादव नामक व्यक्ति का फोन आया कि पुआल रखा हुआ है बेटी को खेत में भेज दीजिए ताकि वह पुआल लेते आए. जीतन पुआल देने के बहाने खेत में बुलाकर ले गया तभी से वह गायब हो गई. जीतन यादव, मनोज यादव और विनोद यादव समेत अन्य ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसका गला घोंटकर मार दिया है."- मृतका की मां

छात्रा की मां ने लगाया आरोप:छात्रा की मां का कहना है कि दुष्कर्म के बादजेसीबी से गड्ढा खोद कर उसकी बेटी को दफना दिया गया. जब उसने इस बात के लिए पटखौली थाना में आवेदन दिया तो थानाध्यक्ष ने आवेदन फेंक दिया और उसके बेटे की भी पिटाई की. वहीं आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाया और बताया की दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने घटना के बाद काफी आक्रोश है. बता दें की छात्रा का शव स्कूल ड्रेस में ही मिला है, जिसको लेकर इलाके में तरह-तरह की बातें की जा रही है.

"छात्रा का दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."-रामलखन सिंह, पुलिस अधिकारी

पढ़ें-दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details