पश्चिमी चंपारण:बिहार के पश्चिमी चंपारण से बड़ी खबर है. जहां गंडक नदी में पार कर खेती करने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई (Boat Capsized In West Champaran). नाव हादसे में 24 लोगों के डूबने की आशंका (24 People feared Drowned) जताई जा रही है. घटना स्थल से एक शव भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे
जानकारी के अनुसार नाव पर ट्रैक्टर लादकर नाविक समेत 24 मजदूर गन्ना छीलने दियरा जा रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ गया और गंडक नदी में नाव डूब गई. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. हादसा बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप हुआ है. फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. वहीं, एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी के घाट पर जिले के कई लोग खेती करने के लिए बेतिया जा रहे थे. इस दौरान बड़ी नाव पर ट्रैक्टर को लोड किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने ट्रैक्टर को चालू कर दिया. ट्रैक्टर के डाला पर बैठे लोग सीधे पानी में गिर गए, जिससे यह हादसा हुआ है. नाव पर सवार सभी लोग बेतिया की तरफ जा रहे थे.