बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा के बांसी नदी में डूबी नाव, यूपी की ओर से लौटने के दौरान हुआ हादसा - ETV Bharat News

बगहा में एक नाव ओवरलोड होने के कारण बांसी नदी में (Boat accident in Bagaha) डूब गई. वैसे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोगों को चोट आई है. सभी लोग तैरकर नदी से निकल गए.

बगहा में नदी में डूबी नाव
बगहा में नदी में डूबी नाव

By

Published : Oct 20, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 12:36 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में यूपी-बिहार सीमा पर नाव हादसाकी (Boat accident on UP Bihar border in Bagaha ) जानकारी मिली. नाव हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कई लोगों को नदी में डूबने से बचाया गया है. सभी लोगों ने तैरकर जान बचाई.आधा दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यूपी की ओर से लौटने के दौरान हादसा हुआ. हादसे के बाद नाव समेत बाइक लापता है. लोगों ने बताया कि नाव ओवरलोड होने के कारण के कारण बांसी नदी में डूब गई. यह घटना जिले के धनहा थाना क्षेत्र के बरवा सिसवा घाट की है.

ये भी पढ़ेंः बिहार : बगहा में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू जारी

यूपी से बाजार कर लौट रहे थे लोगःबिहार-यूपी सीमा के सिसवा घाट अंतर्गत बांसी नदी पर एक बड़ा नाव हादसा होते होते टल गया. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार की सीमा बरवा पंचायत स्थित सिसवा घाट पर बुधवार की शाम सात बजे एक नाव बांसी नदी में डूब गई. नाव हादसा में एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है. हादसा यूपी से बाजार कर के लौटने के क्रम में हुई. लोगों ने बताया कि नाव पर 20 लोगों समेत एक बाइक और पांच साइकिल रखे हुए थे. सिसवा गांव के लोग यूपी में बाजार करने गए थे और लौटते समय रात्रि सात बजकर 40 मिनट पर घटना हुई है.

चचरी पुल जर्जर होने के कारण नाव से करते हैं अवागमनः नाव के बांसी नदी में डूबते ही हाहाकार मच गया. अधिकांश लोग तैर कर बाहर निकल गए. वहीं कुछ तैरने वाले लोगों ने डूब रहे लोगों को बचा लिया. इस घटना में नदी की धार में डूब रहा एक बच्चा बुरी तरह से घायल है. नाव समेत साइकिल और बाइक का कोई अता-पता नहीं है. बताया जाता है कि नाव पर बालू लादा जाता था. गौरतलब हो कि, सिसवा घाट स्थित बांसी नदी में पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण अपने सहयोग से चचरी पुल का निर्माण खुद से करते हैं और इसी चचरी पुल के सहारे बच्चे भी पढ़ने जाया करते हैं. काफी पुराना होने के कारण चचरी पुल जर्जर हो गया है. लिहाजा ग्रामीण नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं.

Last Updated : Oct 20, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details