पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. बगहा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ने टिकट बंटवारे के निर्णय पर नाराजगी जताई है. पार्टी पर जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने सहित तमाम अन्य आरोप लगाए हैं और विरोध में एकजुट होने लगे हैं.
बगहा: बाहरी नेता को प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष, अनदेखी का आरोप - विधायक राघव शरण पांडेय
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से बाहर के कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर असंतोष जाहिर किया है. पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता इस फैसले के विरोध में गोलबंद हो गए हैं.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर लगाया अनदेखी का आरोप
बगहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से बाहर के कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर असंतोष जाहिर किया है और पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता इस फैसले के विरोध में गोलबंद हो गए हैं. दरअसल भाजपा ने बगहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राघव शरण पांडेय का टिकट काटकर श्री राम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जो कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है.
वैश्य और ब्राह्मणों की अनदेखी का आरोप
पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. और इन सभी विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी ने किसी भी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया है. साथ ही वैश्य वर्ग से सिर्फ एक प्रत्याशी को जगह मिली है. जबकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस जिले में ब्राह्मण और वैश्य वोटरों के बदौलत ही बीजेपी की तूती बोलती है. ऐसे में पार्टी का निर्णय कही से पार्टी हित मे नहीं है.