बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा जहरीली शराब कांड: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बगहा में सीएम नीतीश का पुतला फूंका

Chapra Hooch Tragedy छपरा जहरीली शराबकांड में अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है. इसको लेकर बीजेपी नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी बीच बगहा में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका. सांसद ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

बगहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका
बगहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका

By

Published : Dec 17, 2022, 6:44 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका

बगहा:बिहार के बगहा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन (Burnt Effigy Of CM Nitish in Bagaha) किया और छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला गया था. इस दौरान सांसद ने कहा की नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति फेल हो चुकी है. वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Chapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 73 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि

बीजेपी ने की मुआवाजा देने की मांग: राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे (Rajya Sabha MP Satish Chandra Dubey) ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे कहा कि सीएम असंवेदनशील हो गए हैं. उनकी नैतिकता मर गई है. वे शराब पीने वाले को जेल भेजते हैं और शराब कारोबारी को टिकट देते हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग है कि छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वाले पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएं.

"विपक्ष का माइक बंद करवाना अलोकतांत्रिक":वहीं बगहा विधायक राम सिंह (Bagaha MLA Ram Singh) ने कहा की सदन में भी शराब के मामले पर मुख्यमंत्री आपा खो दे रहे हैं. विपक्ष के नेता का माइक बंद करवा दिया जाता है, जो कि यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है. सीएम नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली ध्वस्त हो गई है. वे गोपालगंज में महागठबंधन का टिकट शराब कारोबारी को देते हैं. यह दोहरी नीति कतई जायज नहीं है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजदू थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details