बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुरा न मानो होली है! बाबा ने किया इंसाफ, मायावती अकेली हैं तो एक सीट... राहुल-प्रियंका को दिए 2 सीट

एक तो फगुआ और ऊपर से 4 राज्यों में मिली जीत से बीजेपी के नेताओं पर होली की जबरदस्त खुमारी चढ़ने लगी है. बगहा में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने विरोधियों पर खूब चुटकी ली. यूपी में बीएसपी को एक सीट और कांग्रेस को दो सीट मिलने पर खास अंदाज में निशाना साधा.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत

By

Published : Mar 12, 2022, 7:02 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया. जहांबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मजमा लगा. इस दौरान एक ओर जहां फगुआ गीतों का सबने लुत्फ उठाया, वहीं दूसरी ओर विरोधियों पर चुटीले अंदाज में तंज भी कसा.

ये भी पढ़ें: UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

यूपी में बाबा का इंसाफ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Wins Uttar Pradesh Assembly Eelection) से उत्साहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने सबके साथ इंसाफ किया है. उन्होंने कहा कि देखिए बीएसपी प्रमुख मायावती अकेली हैं, इसलिए उनको एक सीट मिली है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन है तो बाबा ने कांग्रेस को दो सीट दिया है.

"होली का त्योहार है, इसमें राजनीति की कोई जगह नहीं है लेकिन जब बाबा जीत गए हैं तो हमलोगों के लिए वही होली हो गई है. सब लोगों के साथ बाबा ने इंसाफ किया है. मायावती जी अकेली हैं तो एक सीट दिए हैं और राहुल-प्रियंका भाई-बहन हैं सो उनको दो सीट दे दिए"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

5 में 4 राज्यों में बीजेपी जीती:आपको बता दें कि बीजेपी ने पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यूपी, मणिपुर, उत्तराखंड में जहां बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो गोवा में पार्टी ने अन्य विधायकों का समर्थन हासिल करते हुए सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी गठबंधन ने राज्य की कुल 403 सीटों में से 273 सीटों पर कब्जा किया है, जिसमें से बीजेपी ने 255 सीटें जीती हैं. इसके अलावा, अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई.

ये भी पढ़ें:फगुवा के बहाने BJP विधायक का CM पर तंज, कहा- 'नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गए'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details