बेतिया:बिहार के बेतिया में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया. जहांबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मजमा लगा. इस दौरान एक ओर जहां फगुआ गीतों का सबने लुत्फ उठाया, वहीं दूसरी ओर विरोधियों पर चुटीले अंदाज में तंज भी कसा.
ये भी पढ़ें: UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'
यूपी में बाबा का इंसाफ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Wins Uttar Pradesh Assembly Eelection) से उत्साहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने सबके साथ इंसाफ किया है. उन्होंने कहा कि देखिए बीएसपी प्रमुख मायावती अकेली हैं, इसलिए उनको एक सीट मिली है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन है तो बाबा ने कांग्रेस को दो सीट दिया है.
"होली का त्योहार है, इसमें राजनीति की कोई जगह नहीं है लेकिन जब बाबा जीत गए हैं तो हमलोगों के लिए वही होली हो गई है. सब लोगों के साथ बाबा ने इंसाफ किया है. मायावती जी अकेली हैं तो एक सीट दिए हैं और राहुल-प्रियंका भाई-बहन हैं सो उनको दो सीट दे दिए"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी