बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे बेतिया, सम्मान समारोह में की शिरकत - Renu Devi

सम्मान समारोह में मंच पर मौजूद बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बेतिया की पूर्व बीजेपी विधायक रेणु देवी की नाराजगी देखने को मिली. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल गरिमा देवी का बचाव करते दिखे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल पहुंचे बेतिया

By

Published : Oct 15, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:28 PM IST

बेतिया: सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल बेतिया पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनके सम्मान समारोह की भी भव्य तैयारियां की गई थी. इस सम्मान समारोह के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारी देखी गई. दरअसल बेतिया नगर परिषद सभापति और बीजेपी नेत्री गरिमा देवी सिकारिया ने इस सम्मान समारोह का आयोजन किया था. शहर में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में वो बेतिया बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं

नगर सभापति पर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का निशाना
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद लगातार कोशिशों में जुटा है. सड़क किनारे अतिक्रमित जगह को मुक्त कराया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में सभापति गरिमा देवी सिकारिया के खिलाफ नाराजगी लगातार देखी जा रही है. आज वही नजारा सम्मान समारोह में भी देखने को मिला. सम्मान समारोह में मंच पर मौजूद बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बेतिया की पूर्व बीजेपी विधायक रेणु देवी की नाराजगी देखने को मिली. उन्होंने बिना नाम लिए नगर सभापति पर निशाना साधा. रेणू देवी ने कहा कि शहर साफ और सुंदर हो यह हम सब चाहते हैं, लेकिन कोई ऐसा काम ना हो जिससे गरीब जनता को परेशानी उठानी पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया बचाव
हालांकि रेणू देवी के इस बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने गरिमा देवी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर में बहुत ही अच्छा काम कर रही है, और अच्छे काम की प्रशंसा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में 5 सालों का समय मिलता है और आप की कोशिश होनी चाहिए कि कुछ ऐसा काम कर जाए ताकि आपको हमेशा याद रखा जाए और आने वाले दूसरे चुनाव में लोग आपका उदाहरण दें.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details