बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया पहुंचने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का नगर परिषद ने किया स्वागत - बेतिया डॉ. संजय जयसवाल

नगर परिषद के कार्यक्रम में सभापति गरिमा देवी ने बुके और अशोक स्तंभ के मोमेंटो देकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में डॉ. संजय जायसवाल ने मोटर ट्राई-साइकिल का वितरण किया.

betiya

By

Published : Oct 14, 2019, 7:19 PM IST

बेतिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को बेतिया नगर परिषद ने सम्मानित किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नगर परिषद ने डॉक्टर संजय जायसवाल का भव्य स्वागत किया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.

ट्राई-साइकिल का किया गया वितरण
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति गरिमा देवी ने बुके और अशोक स्तंभ के मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मोटर ट्राई-साइकिल का वितरण किया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया और कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया.

दीप प्रज्वलित करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटना नगर निगम पर आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि पटना नगर निगम के अधिकारियों को छपास और निकास की बीमारी हो गई है. जब पटना जलजमाव को कारण डूबा हुआ था तो पटना के अधिकारी ऑस्ट्रेलिया में सैर कर रहे थे. वह सब जलजमाव के समय स्मार्ट सिटी बनाने का क्लास कर रहे थे और अब जलजमाव की समस्या खत्म हो गई है. तब वह ऑस्ट्रेलिया से वापस आ गए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत

बेतिया नगर परिषद को बताया बेहतर
डॉ. जायसवाल बेतिया नगर परिषद को बेहतर बताते हुए कहा कि पटना नगर निगम से कहीं ज्याद बढ़िया है हमारा नगर परिषद. यहां जलजमाव नहीं होता. साथ ही उन्होंने नगर परिषद की ओर से क्षेत्र में हो रहे कार्य को काफी सराहनीय बताया. नगर परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 39 वॉर्ड पार्षदों सहित चनपटिया विधायक, रामनगर विधायक समेत भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details