बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास - Road foundation ston

पश्चिम चंपारण के चनपटिया कुमारबाग में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक उमाकांत ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के शासन काल में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं.

सड़क का शिलान्यास
सड़क का शिलान्यास

By

Published : Apr 2, 2021, 7:24 PM IST

पश्चिम चंपारण:चनपटिया कुमारबाग में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाके तहत सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवालऔर विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसकी लागत 93 लाख रुपए आएगी.

"एनडीए के शासन काल में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं. हर गांव तक चौड़ी सड़कें बन रही हैं."- डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

विकास कार्यों में नहीं होगा भेदभाव
वहीं, विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि "विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा. सड़क निर्माण ब्लू स्टार कंस्ट्रक्शन निर्माण कंपनी ने संभाला है. संवेदक ने अच्छी गुणवत्ता की सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही. वहीं, सभी गांवों में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जाएंगे"

पढ़ें:पटना में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, पानी की किल्लतों से परेशान ग्रामीण

मौके पर मौजूद थे प्रतिनिधिमंडल
इस मौक पर रानीपुर और रमपुरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रिंस पाण्डेय, प्रमुख बीरेंद्र मांझी, उपप्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर चौधरी, फुनि राय, अनिल गुप्ता, मनोज सिंह, विभयरंजन चौबे, रामप्रवेश सिंह, मुन्ना तिवारी, मुकेश झा, अरुण ओझा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details