पश्चिमी चंपारण:बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. इस क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा.
जेपी नड्डा ने किया रोड शो
नरकटियागंज जेपी नड्डा के आगमन को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी थी. हैली पैड से लेकर नगर के सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों भी हजारों की संख्या में पहुंचे. जेपी नड्डा और राजीव प्रताप रूडी बुधवार को हेलीकॉप्टर से 3 बजे नरकटियागंज के चीनी मिल स्थित हजारी में उतरे. वहां से दोनों नेता बीजेपी प्रत्याशी के साथ रोड शो किया.
प्रत्याशी समेत नेता भी हुए शामिल
रोड शो चीनी मिल से निकलकर अस्पताल रोड, नागेंद्र तिवारी चौक, शिवगंज चौक, भगवती रोड, आर्य समाज रोड होते हुए पून हाई स्कूल पर समापन किया गया. रोड शो में राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दूबे, प्रत्याशी रश्मि वर्मा, सांसद प्रत्यासी सुनील कुमार, हरिशंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद देवीलाल प्रसाद, अर्जुन सोनी, अभिजीत आनंद, अर्जून भारतीय, बबलू सर्राफ, राधेश्याम तिवारी, अरविंद मणी तिवारी, अनिल कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
बीच में छोडे़ रोड शो
नरकटियागंज के मुख्य बाजार में पहुंचने से पहले ही जेपी नड्डा वापस चले गए थे. जिसके वजह से बीजेपी समर्थकों में मायूशी थी. सोनार पटृटी रोड में सभी छतों पर महिलाएं फूल लेकर अपने नेता के इंतजार में बैठी थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के कारण उनको वापस जाना पड़ा. जिसके वजह से महिलाएं भी मायूस हो गई थी.