केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली की तैयारी में जुटी बीजेपी पश्चिम चंपारण:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के सभा में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आला नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. शहर से लेकर आदिवासी बहुल इलाकों तक के लोगों को डोर टू डोर मिलकर निमंत्रण दिया जा रहा है. इसी क्रम में तीन दिनों से पश्चिमी चंपारण के विभिन्न हिस्सों में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-Bihar Politics: अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कहा, 'कोई बुराई नहीं है खूब घूमें बिहार में'
लौरिया में अमित शाह की रैली :केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन के मद्देनजर बीजेपी ने उनकी सभा में भीड़ जुटाने को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीन दिनों से पश्चिमी चंपारण के दौरे पर हैं और 25 फरवरी को लौरिया में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के सभा में पहुंचने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने रामनगर, बथवरिया और बगहा के विभिन्न इलाकों में सभा को संबोधित किया.
25 फरवरी के पश्चिम चंपारण आएंगे अमित शाह : केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय इस मौके पर भोजपुरी में लोगों से भारी से भारी संख्या में सभा में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि 'वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र भंडार कोण पर बा जौन सुभ मानल जाला. ई वाल्मिकी जी के नगर ह, जहां सीता मां के शरण मिलल, सीता मां के पुत्र के पालन-पोषण भइल. हमनी के गर्व होखे के चाही. हम रउवा सब के नेउते आइल बानी.' जैसे पहले कार्ड वितरण करे हजाम लोग जाए वैसे ही हम आप सबन के आमंत्रित करे आइल बानी.
केंद्रीय गृहमंत्री के सभा को यादगार बनाने में जुटी BJP :गौरतलब है कि सियासी हलचलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह की इस सभा को बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. आगामी चुनाव में प्रत्याशियों को भी लेकर उठापटक की संभावना है. इसके तहत भाजपा इस बार आदिवासी बहुल वोटों को भी गोलबंद करने में जुटी है. थारू और उरांव जनजातियों के बीच जाकर राज्यसभा सांसद और विधायक समेत अन्य नेता लोगों को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
अमित शाह लौरिया में करेंगे सभा : बताते चलें की 25 फरवरी को वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिशन लोकसभा 2024 को लेकर आ रहे हैं. इस दौरान वो आम जनता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित कर वर्करों में नए जोश के साथ बिहार में सरकार बदलने की मिशन की शुरुआत करेंगे.