बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: भाजपा सांसद ने की SC-ST विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील - जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

बेतिया के मझौलिया बाजार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया.

Bettiah
Bettiah

By

Published : Mar 3, 2021, 10:55 PM IST

बेतिया: जिले के मझौलिया बाजार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:-बिहार सरकार का फैसला, बच्चों को स्थानीय भाषा में मिलेगी शिक्षा

बैठक में राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण में सबकी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मोर्चा को प्रयास करना चाहिए. वहीं उन्होंने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

यह भी पढ़ें:-सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स

राज्यसभा सदस्य को दिया गया पांच सूत्रीय मांग पत्र
इस दौरान मोर्चा की ओर से राज्यसभा सदस्य को पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया. जिसमें अनुसूचित जाति के छात्रों को नियमित रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने, अनुसूचित जाति से संबंधित स्थापित थाना का लाभ सभी को मिलने, खाद्य सुरक्षा कार्ड देने, भूमिहीन सदस्यों को भूमि क्रय के लिए राशि देने और अनुसूचित और जनजाति के सदस्यों को पूर्ण रूप से आरक्षण का लाभ देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details