बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बेतिया में एक बार फिर आई दीपावली - Government of Bihar

रेणु देवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. रेणु देवी के उपमुख्यमंत्री बनने पर बेतिया में हर्षोल्लास के साथ शहर में लोग दोबारा दिवाली मना रहे हैं. हर चौक चौराहे पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

thus
रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर बेतिया में एक बार फिर आई दीपावली

By

Published : Nov 16, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 9:47 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली एनडीए की नई सरकार में इस बार एक महिला उपमुख्यमंत्री भी होंगी. बेतिया से 4 बार विधायक रह चुकीं बीजेपी की रेणु देवी के नाम पर डेप्युटी सीएम की मुहर लगी है. रेणु देवी के उपमुख्यमंत्री बनने पर बेतिया में हर्षोल्लास के साथ शहर में लोग दोबारा दिवाली मना रहे हैं. हर चौक चौराहे पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

'रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनने पर लोगों में खुशी की लहर'
इस पर शहरवासियों का कहना है कि रेणु देवी के डेप्युटी सीएम बनने से चंपारण का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि बिहार की डेप्युटी सीएम बेतिया की हैं और यहीं से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल भी हैं, ऐसे में पश्चिमी चंपारण जिले का चौतरफा विकास होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट.

'कौन है बिहार डिप्टी सीएम रेणु देवी?'
बेतिया से भाजपा विधायक रेणु देवी ने अपना राजनीतिक सफर दुर्गावाहिनी से शुरू किया. वो बेतिया शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण की है. रेणु देवी नोनिया समाज से ताल्लुक रखती हैं. वो हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी और बंगला भाषा की भी जानकार हैं. रेणु देवी बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details