बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक राघव शरण पांडे ने मजदूरों से रेलवे का किराया वसूलने को बताया अमानवीय - Nitish govt

राघव शरण पांडे ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि राज्य सरकार आने वाले मजदूरों से भाड़ा वसूल रही है जो काफी अफसोसजनक है. हमने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि विधायकों के फंड से और पैसे काटकर ट्रेन भाड़ा दिया जाए. लेकिन किसी कीमत पर उन बेचारे गरीबों से भाड़ा ना वसूला जाए

BJP MLA Raghaw Sharan Pandey
BJP MLA Raghaw Sharan Pandey

By

Published : May 4, 2020, 8:21 PM IST

बेतिया: प्रवासी मजदूरों की स्पेशल ट्रेन से वापसी को लेकर भाड़ा लिए जाने की खबर के बाद नीतीश सरकार की सहयोगी बीजेपी के विधायक ने इसे अव्यवहारिक और अमानवीय बताया है. सरकार की नीतियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने कहा कि सरकार पहले की तरह सभी विधायकों के विधायक निधि से पैसे लेकर उनके क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को बुला सकती है.

प्रवासी मजदूरों से रेल किराया लेने को बताया अमानवीय
बीजेपी विधायक ने प्रवासी मजदूरों को घर बुलाने के फैसले को जायज ठहराया, लेकिन उन्होंने लगे हाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह भी नसीहत दी है की इन मजबूर प्रवासी मजदूरों से रेल किराए के नाम पर भाड़ा वसूलना अमानवीय और अव्यवहारिक है. उन्होंने ट्विटर के जरिए राज्य और केंद्र सरकार से कहा है कि अगर प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए पैसे नहीं हैं तो विधायक अपने फंड से 20 से 50 लाख रूपया और दे सकते हैं. विधायकों ने अपने फंड से पहले भी कोरोना संकट में पैसे दिए हैं और भी दे देंगे.

राघव शरण पांडे ने किया ट्वीट
मजदूरों से रेल भाड़ा नही वसूलने का किया अनुरोध.बगहा से बीजीपी विधायक और आईएएस रहे राघव शरण पांडे ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि राज्य सरकार आने वाले मजदूरों से भाड़ा वसूल रही है जो काफी अफसोसजनक है. हमने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि विधायकों के फंड से और पैसे काटकर ट्रेन भाड़ा दिया जाए. लेकिन किसी कीमत पर उन बेचारे गरीबों से भाड़ा ना वसूला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details