पश्चिमी चंपारण: जिले में बीजेपी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में भाजपा के स्टार प्रचारक गोपालगंज सांसद जनक राम ने प्रेस वार्ता करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिनके मां-बाप की 15 साल से सरकार थी. अब उनका बेटा बिहार में घूम-घूम कर संविधान और आरक्षण पर खतरा बता रहे हैं.
बिहार पिछड़ गया
बीजेपी नेता ने कहा कि 15 साल में तेजस्वी यादव के परिवार ने बिहार को 30 साल पीछे कर दिया. जिसे आगे करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार बिहार में भी 15 साल जंगलराज कायम करते हुए शासन किया.
लालू परिवार पर हमला
आज उसी पूर्ववर्ती सरकार के मां के बेटे संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज संविधान खतरे में होता तो लालू यादव जेल में नहीं होते. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव देश की जनता को क्यों नहीं बताते कि उनके पिता संविधान बचाने के लिए कौन सी लड़ाई लड़े हैं. जिस कारण वह जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बताएं पशुओं का चारा किसने खाया, रोड का अलकतरा, गरीबों का हक का पैसा, वृद्धा पेंशन का पैसा किसने खाया.