बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियों को बीजेपी लोगों तक पहुंचा रही है. मोदी सरकार के पहले साल के ऐतिहासिक निर्णय, उपलब्धियों और प्रधानमंत्री के आम जनों के नाम लिखे पत्र को बीजेपी के कार्यकर्ता जिले के हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इस बीच बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा ने शिकारपुर क्षेत्र में आम जनों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताया और कोविड-19 से बचने की सलाह दी.
लोगों को पत्र देतीं जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा 30 जून तक चलेगा अभियान
इस मौके पर बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा ने कहा कि बीजेपी का यह अभियान 30 जून तक चलेगा. केंद्र सरकार ने एक साल की अवधि में रुके हुए कई मामलों का निपटारा कर दिया है. देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. बिना रुके और थके सरकार लगातार काम कर रही है.
हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य
बता दें इस अभियान की शुरुआत बीजेपी ने 11 जून से की थी. बीजेपी ने इसे जिले के हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है. पार्टी कार्यकर्ता हर गांव, हर बूथ और हर घर तक पहुंच कर जनता से संपर्क बनाएंगे. साथ ही लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे. बता दें बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार लगातार अपनी उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुंच रही है.