बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में राजद कोटे के भूमि एवं सुधार व गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव से पहले पुलवामा जैसा कांड दोहराने की आशंका जतायी. आलोक मेहता ने राम मंदिर के बहाने देश में कोई बड़ा हादसा करने की भी आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है.
बेतिया में राजद कार्यकर्ता संवादः बेतिया में गुरुवार को राजद कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम में मंत्री ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी के ही पूर्व गवर्नर ने ही बताया था कि पुलवामा हमला साजिश थी. फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक भी उस समय किया गया था. यह सब कर बीजेपी सत्ता में आई.
"चुनाव से पहले भाजपा एक बार फिर पुलवामा जैसी कांड कर सकती है. राम मंदिर के बहाने भाजपा देश में कोई भी बड़ा हादसा कर सकती है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद को पार कर सकती है."- आलोक मेहता, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री
कण-कण में भगवान हैंः मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बीजेपी के लोग हमें नास्तिक बताते हैं. हमलोग सबसे बड़े आस्तिक हैं. हम लोग जानते हैं कण कण में भगवान है और भाजपा राम मंदिर के बहाने इस बार चुनाव जीतना चाहती है. देश में कोई भी बड़ा हमला करवा सकती है. आलोक मेहता के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की आशंका है.