बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव जीतने के लिए भाजपा पुलवामा अटैक जैसा कारनामा दोहरा सकती है'- आलोक मेहता - Alok Mehta

BJP Pulwama Attack लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही है. भाजपा रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महागठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी बता रही है तो, महागठबंधन के नेता भाजपा पर राम मंदिर के बहाने किसी बड़े कांड को अंजाम देने की आशंका जता रहे हैं. बेतिया में राजद कोटे के मंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. पढ़ें, विस्तार से.

आलोक मेहता
आलोक मेहता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 3:45 PM IST

आलोक मेहता, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में राजद कोटे के भूमि एवं सुधार व गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव से पहले पुलवामा जैसा कांड दोहराने की आशंका जतायी. आलोक मेहता ने राम मंदिर के बहाने देश में कोई बड़ा हादसा करने की भी आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है.

बेतिया में राजद कार्यकर्ता संवादः बेतिया में गुरुवार को राजद कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम में मंत्री ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी के ही पूर्व गवर्नर ने ही बताया था कि पुलवामा हमला साजिश थी. फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक भी उस समय किया गया था. यह सब कर बीजेपी सत्ता में आई.

"चुनाव से पहले भाजपा एक बार फिर पुलवामा जैसी कांड कर सकती है. राम मंदिर के बहाने भाजपा देश में कोई भी बड़ा हादसा कर सकती है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद को पार कर सकती है."- आलोक मेहता, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री

कण-कण में भगवान हैंः मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बीजेपी के लोग हमें नास्तिक बताते हैं. हमलोग सबसे बड़े आस्तिक हैं. हम लोग जानते हैं कण कण में भगवान है और भाजपा राम मंदिर के बहाने इस बार चुनाव जीतना चाहती है. देश में कोई भी बड़ा हमला करवा सकती है. आलोक मेहता के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की आशंका है.

क्या कहा था सत्यपाल मलिक नेः एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने इशारों ही इशारों में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि पुलवामा हमले को चुनाव के लिए इस्तेमाल किया गया. बता दें कि पुलवामा हमला में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. सत्यपाल मलिक का कहना था कि जवान को ले जाने के लिए हवाई जहाज की मांग की गयी थी, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया था.

इसे भी पढ़ेंः Satya Pal Malik Big Allegation: पुलवामा मामले की जांच होती तो गृहमंत्री का इस्तीफा होता- सत्यपाल मलिक

इसे भी पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम पर हमला, बोले- राम मंदिर के फैसले में देरी चाहते थे मोदी

इसे भी पढ़ेंः 'अयोध्या का निर्माण बौद्ध भिक्षुओं का सिर काटकर हुआ', फतेह बहादुर ने अब राम नगरी पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details